औरैया में टीचर की पिटाई से दलित छात्र की मौतः मायावती बोलीं-ऐसे संगीन मामलों को रफादफा करने के बजाय तुरन्त कार्रवाई करे सरकार

punjabkesari.in Tuesday, Sep 27, 2022 - 12:44 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के औरैया में टेस्ट में फेल होने पर एक दलित छात्र को एक टीचर ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। मृतक छात्र के परिजनों और सामाजिक संगठनों ने स्कूल के गेट पर शव रखकर प्रदर्शन किया है और फरार टीचर पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। अब इस मामले पर बसपा सुप्रीमो मायावती ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। मायावती ने ट्वीट कर मामले में सरकार पर उदासीनता व लापरवाही का आरोप लगाया है।

मायावती ने अपने पहले ट्वीट में लिखा, औरैया में शिक्षक की पिटाई से दलित छात्र की मौत पर सरकारी उदासीनता व लापरवाही का मामला काफी तूल पकड़ता जा रहा है। इंसाफ व उचित कार्रवाई के अभाव में लोग काफी आक्रोशित हैं। सरकार ऐसे संगीन मामलों को रफादफा करने के बजाय तुरन्त प्रभावी कार्रवाई सुनिश्चित करे, बीएसपी की यह माँग। ½

2. साथ ही, यूपी में दलितों, गरीबों, मजलूमों व अल्पसंख्यकों आदि के साथ-साथ महिलाओं की असुरक्षा का मामला भी काफी चर्चाओं में है। महिला पुलिसकर्मियों के विरुद्ध थाना में शोषण व अन्याय की खबरें भी लगातार सुर्खियों में हैं, जो सरकार के कानून-व्यवस्था के दावे को गलत साबित करती हैं। 2/2

PunjabKesari

 

क्या है पूरा मामला?
उत्तर प्रदेश के औरैया में एक दलित छात्र को एक टीचर ने इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि टीचर ने क्लास में बच्चों का टेस्ट लिया था। इसमें दलित छात्र निखित ने OMR सीट में एक खाने की जगह दो खाने ब्लैक कर दिए थे और सामाजिक विज्ञान में सामाजिक की जगह समाजक लिख दिया था। इससे नाराज टीचर ने उसे डंडे, लात और घूसों से इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। इलाज के दौरान 18वें दिन उसकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी मिलते ही सोमवार को स्कूल बंद कर दिया गया। आरोपी टीचर फरार है, पुलिस उसकी तलाश कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static