मायावती का आरोप- धर्म का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे PM मोदी

punjabkesari.in Thursday, May 04, 2017 - 05:36 PM (IST)

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की केदारनाथ यात्रा पर कटाक्ष करते हुए बसपा अध्यक्ष मायावती ने आज कहा कि केंद्र सरकार की विफलताओं से जनता का ध्यान बांटने के लिए मोदी धर्म का राजनीतिक इस्तेमाल कर रहे हैं। उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव की तैयारी और पंजाब एवं हरियाणा में पार्टी की हालत की समीक्षा बैठक में शामिल हुई मायावती ने कहा कि जब भी मोदी सरकार जनहित, जनकल्याण व देशहित के मामलों में फेल होती हुई नजर आती है तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा का शीर्ष नेतृत्व जनता का ध्यान उस विफलता की तरफ से बांटने के लिए भगवान के दर्शन व मंदिरों के चक्कर काटने शुरू कर देते हैं। भाजपा के नेताओं द्वारा धर्म का चुनावी लाभ के लिए इस्तेमाल पहले भी किया जाता रहा है।   

‘भगवा तुष्टीकरण’ की नीति
उन्होने कहा कि केंद्र व भाजपा शासित राज्यों द्वारा ‘भगवा तुष्टीकरण’ की नीति पर चलकर इससे जुड़े आपराधिक तत्वों को हर स्तर पर व हर प्रकार का गलत संरक्षण दिया जा रहा है, जिससे देश में एक प्रकार से अव्यवस्था जैसा माहौल हो गया है। बसपा सुप्रीमो ने कहा कि पंजाब को हालांकि भाजपा-अकाली दल गठबंधन सरकार से मुक्ति मिल गई है, लेकिन हरियाणा में भाजपा का कट्टरवाद व संकीर्ण राष्ट्रवाद प्रदेश को लगातार पीछे धकेलता जा रहा है। संवैधानिक पदों पर बैठे लोगों व मंत्रियों आदि की भाषा व व्यवहार संविधान की मंशा व कानून से मेल नहीं खाता है, जिससे अनेक गलत कारणों से हरियाणा की सरकार सुर्खियों में रहती है। दलितों के प्रति भी राज्य सरकार का रवैया न्यायपूर्ण व सहानुभूति का नहीं होने कारण उन वर्गों का शोषण व अन्याय पहले की तरह ही लगातार जारी है।