मायावती ने राहुल गांधी के कश्मीर दाैरे पर उठाया सवाल, कहा-बिना अनुमति वहां जाना ठीक नहीं

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 09:57 AM (IST)

लखनऊ: बसपा सुप्रीमो मायावती ने बिना अनुमति जम्मू कश्मीर का दौरा करने पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एवं अन्य नेताओं पर सवाल खड़ा किया है।उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा है कि जम्मू कश्मीर के हालात सुधरने में अभी समय लगेगा। वहां जाने से पहले इस पर विचार कर लिया जाता तो उचित था। मायावती ने लगातार तीन ट्वीट करते हुए कहा कि-

जम्मू कश्मीर के लोगों के साथ प्रशासन का रवैया क्रूर: राहुल गांधी 
राहुल गांधी ने रविवार को एक ट्वीट कर कहा ‘‘यह 20 दिनों से हो रहा है जब जम्मू कश्मीर के लोगोंं की स्वतंत्रता और नागरिक अधिकारों पर रोक लगा दी गई है। जब हम लोगों ने कल श्रीनगर जाने की कोशिश की तो हमें रोेका गया और इसके बाद विपक्षी दलों के नेताओं तथा प्रेस को इस बात का अहसास हो गया कि वहां के लोगों के साथ प्रशासन क्रूर तरीके से पेश आ रहा है और ज्यादतियां हो रही हैं।''

गौरतलब है कि राहुल गांधी समेत नौ विपक्षी दलों के 12 प्रतिनिधियोें को कल कश्मीर की यात्रा करने की अनुमति नहीं दी गई थी और इन सभी को श्रीनगर हवाई अड्डे से वापस दिल्ली आना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने बडगाम के जिलाधिकारी को एक ज्ञापन सौंप कर कहा था कि वे राज्यपाल के निमंत्रण पर कश्मीर घाटी के दौरे के लिए आए थे। इन नेताओं ने अपने आपको हिरासत में लिए जाने को ‘‘अलोकतांत्रिक और असंवैधानिक '' करार दिया था। श्री गांधी ने यह भी कहा कि अगर वहां धारा 144 लागू है तो वह वहां लोगोंं से अकेले में बातचीत को तैयार है।

Ajay kumar