भतीजे आकाश आनंद की शादी समारोह में पहुंची बुआ BSP सुप्रीमो मायावती, वर-वधु को दिया आशीर्वाद (देखें तस्वीरें)
punjabkesari.in Sunday, Mar 26, 2023 - 11:20 PM (IST)

गुरूग्रामः बसपा सुप्रीमो मायावती रविवार को देर शाम भतीजे आकाश आनंद की शादी में शामिल होने गुरूग्राम पहुंची। इस दौरान उनके कार्यकर्ता और प्रशंसक उनके जिंदाबाद के नारे लगाए। पिंक सूट में पहुंची मायावती ने यहां वर-वधु को आशीर्वाद दिया। साथ ही सबके साथ फोटो खिंचवाई। बता दें कि पहली बार किसी शादी समारोह में वह इतनी खुश नजर आ रहीं हैं।
आकाश आनंद की डॉक्टर प्रज्ञा के साथ शादी के बंधन में बंधें। इससे पहले दूल्हा बने आकाश आनंद की दो तस्वीरें सामने आई हैं। इसमें वो ऑफ व्हाइट शेरवानी पहने, सिर पर पगड़ी लगाए हुए परिवार और रिश्तेदारों के बीच नजर आ रहे हैं।
मायावती के सबसे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं आकाश
ज्ञात हो कि आकाश बीएसपी सुप्रीमो मायावती के सबसे छोटे भाई आनंद कुमार के बेटे हैं। वो मायावती के साथ बीते लोकसभा चुनाव के प्रचार में तकरीबन हर मंच पर नजर आए थे। आकाश ने लंदन से एमबीए की डिग्री हासिल की है। उनकी शादी अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा सिद्धार्थ से हो रही है। आकाश बहुजन समाज पार्टी के नेशनल कोऑर्डिनेटर हैं। साल 2019 के चुनाव में मायावती ने आकाश को स्टार प्रचारक बनाया था। मायावती ने उनको पहली बार सहारनपुर की रैली में उतारा था। इसके बाद वह लगातार मंच शेयर करते रहे। सोशल इंजीनियरिंग के फॉर्मूले पर बीएसपी को लाने वाले आकाश आनंद ही हैं।
ऐसे हुई आकाश और प्रज्ञा की मुलाकात
आकाश की प्रज्ञा से लंदन में पढ़ाई के दौरान मुलाकात हुई थी। वो भी वहां पढ़ाई कर रही थीं। इसके बाद दोनों में बातचीत का सिलसिला शुरू हुआ। अब प्रज्ञा सिद्धार्थ आकाश की पत्नी बनने जा रही हैं।
प्रज्ञा सिद्धार्थ के बारे में अहम बातें
अशोक सिद्धार्थ की बेटी प्रज्ञा एमडी की पढ़ाई कर रही हैं। उनके पिता पेशे से डॉक्टर हैं। उन्होंने नौकरी छोड़कर साल 2008 में मायावती के साथ राजनीति में एंट्री की थी। साल 2009 में अशोक सिद्धार्थ एमएलसी और फिर साल 2016 से 2022 तक राज्यसभा सदस्य भी रहे। अशोक सिद्धार्थ मायावती के सबसे खास माने जाते हैं।
सबसे ज्यादा पढ़े गए
Related News
Recommended News
Noida News: नोएडा के गोल्फ कोर्स मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन के आगे कूदा छात्र, मौत...जांच में जुटी पुलिस

Recommended News

Gorakhpur News: पति की हत्यारिन निकली पत्नी, प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा था मौत के घाट

Hardoi News: पूर्व प्रधान को ईंटों से पीट-पीटकर बेरहमी से उतारा मौत के घाट, जमीन पर पड़ा मिला खून से लथपथ शव

Masik Durgashtami: मासिक दुर्गा अष्टमी पर महासिद्ध योग, मनचाहा फल पाने का जानें तरीका

Dhumavati Jayanti: धूमावती जयंती आज, महाविद्या की पूजा से दूर होते हैं रोग और दरिद्रता