सौरभ हत्याकांड में बड़ा खुलासा: 1000 पन्नों की चार्जशीट और 36 गवाहों से सामने आई सच्चाई, जानिए क्या था मर्डर का असली कारण

punjabkesari.in Monday, May 12, 2025 - 03:42 PM (IST)

Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुए सनसनीखेज सौरभ हत्याकांड में पुलिस ने तकरीबन 1000 पन्नों की चार्जशीट ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र की अदालत में दाखिल की है। इस चार्जशीट ने ना केवल पूरे मामले की परतें खोलीं, बल्कि उन अफवाहों पर भी विराम लगा दिया, जो हत्या को तंत्र-मंत्र से जोड़ रही थीं। जांच में यह स्पष्ट हुआ है कि सौरभ की हत्या पूरी तरह से प्रेम-प्रसंग में रुकावट बनने की वजह से की गई थी।

चौंकाने वाला खुलासा: पत्नी और प्रेमी ने मिलकर की थी हत्या
3 मार्च 2025 की रात इंदिरानगर निवासी सौरभ राजपूत की निर्मम हत्या उसके ही घर में की गई थी। आरोप है कि सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर साजिशन वारदात को अंजाम दिया। पुलिस जांच में सामने आया कि सौरभ को चाकू से गोदा गया, फिर शव के टुकड़े किए गए और एक नीले ड्रम में डालकर सीमेंट और डस्ट के मिश्रण से बंद कर दिया गया।

हत्या के बाद घूमने निकल गए थे आरोपी
इतना ही नहीं, इस जघन्य हत्याकांड को अंजाम देने के तुरंत बाद मुस्कान और साहिल शिमला, मनाली और कसौल जैसी हिल स्टेशनों पर घूमने निकल गए थे। यह पूरी योजना पहले से सोची-समझी थी, जिससे संदेह से बचा जा सके। लेकिन मामला सामने आते ही पूरे शहर में सनसनी फैल गई।

चार्जशीट में 36 गवाह, 54 दिन में पूरी जांच
पुलिस को चार्जशीट तैयार करने में 54 दिन लगे। इस दौरान करीब 36 गवाहों के बयान दर्ज किए गए और घटनास्थल, इलेक्ट्रॉनिक सबूत, कॉल डिटेल्स, और मेडिकल रिपोर्ट्स को चार्जशीट का हिस्सा बनाया गया। पुलिस अधिकारियों ने दावा किया है कि यह चार्जशीट अदालत में मजबूत मुकदमा पेश करने के लिए बनाई गई है ताकि आरोपियों को कड़ी सजा दिलाई जा सके।

मुस्कान गर्भवती, परिवार ने तोड़ा साथ
हत्या के आरोप में 19 मार्च को मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। इस बीच जांच में यह भी सामने आया कि मुस्कान गर्भवती है। जेल प्रशासन ने उसे महिला बैरक में अलग रखा है। जहां साहिल से 25 मार्च को उसकी नानी मिलने पहुंची थी, वहीं मुस्कान से अब तक कोई मिलने नहीं आया है। सूत्रों के अनुसार, उसका परिवार उससे पूरी तरह दूरी बनाए हुए है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static