मीराकुमार ने मायावती और अखिलेश से मिलकर मांगा समर्थन

punjabkesari.in Friday, Jul 14, 2017 - 05:16 PM (IST)

लखनऊ: राष्ट्रपति पद के लिये विपक्ष की उम्मीदवार मीराकुमार ने आज यहां बहुजन समाज पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावती और समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव से मिलकर उनसे समर्थन मांगा। 

अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत लखनऊ आयीं श्रीमती कुमार करीब साढे ग्यारह बजे मायावती से मिली। इसके बाद वह पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से मिलने गयीं। दोनों नेताओं से उनकी करीब 40-40 मिनट बात हुई। सपा और बसपा ने उन्हें पहले ही समर्थन की घोषणा कर रखी है। 

उत्तर प्रदेश विधानसभा में सपा के 47 सदस्य हैं जबकि बसपा के 19 सदस्य। लोकसभा में पार्टी संरक्षक मुलायम सिंह यादव समेत पांच सदस्य हैं। बसपा का एक भी सदस्य लोकसभा से नहीं है, लेकिन राज्यसभा में मायावती और सतीश मिश्र समेत कई सदस्य हैं। सपा से भी राज्यसभा में रामगोपाल यादव और नरेश अग्रवाल समेत कई सदस्य हैं।

इस चुनाव में लोकसभा, राज्यसभा और विधानसभा के सदस्य मतदाता होते हैं। राष्ट्रपति पद के लिये चुनाव 17 जुलाई को है जबकि मतगणना 20 जुलाई को प्रस्तावित है।