मेनका गांधी ने मुस्लिमों से की चेतावनी भरी अपील, वोट नहीं करोगे तो मदद नहीं करूंगी

punjabkesari.in Friday, Apr 12, 2019 - 05:30 PM (IST)

सुल्तानपुरः केंद्रीय मंत्री व सुल्तानपुर से बीजेपी प्रत्याशी मेनका गांधी ने मुसलमानों को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मुसलमानों से चेतावनी भरे लहजे में वोट देने की अपील करते हुए कहा कि अगर वे उन्हें वोट नहीं देंगे तो मैं उनकी सहायता नहीं करूंगी।

मेनका गांधी ने कहा कि हम सब महात्मा गांधी की छठी औलाद नहीं हैं। ऐसा नहीं हो कि हम देते जाएं देते जाएं और फिर चुनाव में मार भी खाएं। चुनाव में जीत मुसलमानों के बिना भी होगी और उनके साथ भी होगी। मेरी जीत में अगर मुस्लिमों का योगदान नहीं होगा तो मुझे अच्छा नहीं लगेगा।

सभा को संबोधित करते हुए मेनका ने कहा कि“लोगों की मदद और प्यार से मैं जीत रही हूं। लेकिन अगर मेरी जीत मुसलमानों के बिना हुई तो मेरा दिल खट्टा हो जाता है। ऐसे में जब कोई मेरे पास काम के लिए आता है तो मैं सोचतीं हूं कि रहने दो। आखिर नौकरी सौदेबाजी ही होती है ना।

Ruby