UP में कोरोना विस्फोट पर प्रियंका ने कसा सरकार पर तंज- मर्ज बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की

punjabkesari.in Monday, Jul 13, 2020 - 02:16 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार के सप्ताह में दो दिन के लाकडाउन के फैसले का अबूझ पहेली करार देते हुये कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सोमवार को तंज कसा कि सरकार अपनी असफलता छिपाने के लिये खेल कर रही है।       

PunjabKesari
श्रीमती वाड्रा ने सोमवार को उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के एक ग्राफ के साथ ट्वीट किया ‘‘ पिछले तीन दिन में कोरोना के करीब पांच हजार मामले सामने आये है जिसमें दस जुलाई को 1347,11 जुलाई को 1403 और 12 जुलाई को 1388 मामले शामिल हैं। ''       

सरकार के सप्ताहांत में दो दिन के लाकडाउन के फैसले पर उन्होने कहा ‘‘ लॉकडाउन के वीकेंड ‘बेबी पैक' का लॉजिक अब तक किसी को समझ नहीं आया। अपनी असफलता छुपाने के लिए खिलवाड़ जारी है।'' उन्होने तंज कसते हुये एक शायरी का हवाला दिया और कहा ‘‘ ‘मर्ज़ बढ़ता गया ज्यों ज्यों दवा की'।''       

PunjabKesari

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में कोरोना के पहले पांच हजार मामले सामने आने में करीब 75 दिन का समय लगा था जबकि संक्रमण की रफ्तार दिन गुजरने के साथ बढती जा रही है। हालांकि यह भी सच है कि इस दौरान कोरोना टेस्टिंग की रफ्तार कई गुना बढी है। मार्च में बामुश्किल एक हजार टेस्ट प्रति दिन हो रहे थे जबकि इन दिनो हर रोज 25 हजार से ज्यादा कोरोना टेस्ट किये जा रहे है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेस्टिंग का आंकड़ा 50 हजार प्रतिदिन किये जाने के निर्देश दिये हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static