मिशन 2022: BJP के ''चाणक्य'' अमित शाह के घर नड्डा और योगी की हुई अहम बैठक

punjabkesari.in Friday, Aug 20, 2021 - 05:36 PM (IST)

लखनऊ: साल 2022 में होने वाले यूपी विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी कोई रिस्क लेने के मूड में नहीं है, जिसके चलते पार्टी के दिग्गज अभी से बैठक पर बैठक कर आगामी चुनावों में जीत निश्चित करने के लिए रणनीति तैयार कर रहे हैं। इसी कड़ी में गुरुवार को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के आवास पर एक चुनावी बैठक हुई है। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी पहुंचे थे।

सूत्रों के मुताबिक, करीब साढ़े 3 घंटे तक चली इस बैठक में उत्तर प्रदेश चुनाव से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। केंद्रीय नेतृत्व की ओर से योगी को चुनाव से पहले राम मंदिर निर्माण की उपलब्धियों पर एक यात्रा निकालने की रुपरेखा तैयार करने को कहा गया। साथ ही यह निर्देश भी दिया गया कि अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) को लेकर हाल ही में केंद्र की ओर से लिए गए फैसलों को जमीनी स्तर पर पहुंचाने को लेकर वह एक रणनीति बनाएं। बता दें कि यूपी भाजपा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, संगठन मंत्री सुनील बंसल भी शामिल रहे।


 

Content Writer

Tamanna Bhardwaj