घमंड में चूर मोदी कर रहे हैं मनमानी: मुलायम

punjabkesari.in Wednesday, Nov 23, 2016 - 06:15 PM (IST)

गाजीपुर: नोटबंदी के फैसले पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को घेरते हुए समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज कहा कि लोकतंत्र में मनमानी नहीं चलती। मुलायम सिंह यादव ने आज यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा, ‘प्रधानमंत्री घमंड में चूर हैं और घमंड जल्द टूटता है। प्रधानमंत्री मनमानी कर रहे हैं। लोकतंत्र में मनमानी नहीं चलती।’ 

उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री पता नहीं क्या सोच रहे हैं। वह तो धमकी देते हैं, कहते हैं कि गरीब और ईमानदार सुख की नींद सो रहे हैं, तो क्या बाकी सब बेईमान हैं। हम लोग विरोध कर रहे हैं तो क्या हम बेईमान हैं।’ पूर्व रक्षामंत्री मुलायम सिंह यादव ने पाकिस्तान के मसले को लेकर भी नरेन्द्र मोदी पर मनमानी का आरोप लगाया और कहा कि जब इस मामले पर पूरा देश एक है तो अन्य पार्टियों को भरोसे में क्यों नहीं लिया जा रहा है।  

पाकिस्तान से सटी सीमा पर जारी तनाव का जिक्र करते हुए यादव ने कहा, ‘‘रोजाना अखबारों में सीमा का हाल बताया जाता है। हमारे बहादुर सैनिक मुकाबला करके शहीद हो रहे हैंं यह मामूली बात नहीं है लेकिन हम यह कह सकते हैं कि जब केन्द्र सरकार के समर्थन में पूरा देश खड़ा है तो पाकिस्तान की इतनी हिमत क्यों हुई।’’  उन्होंने केन्द्र सरकार पर सीमा पर लगातार छुटपुट हमले कर रहे पाकिस्तान के खिलाफ उठाये जा रहे कदमों को लेकर बाकी दलांे को कुछ ना बताने का आरोप भी लगाया।  सपा प्रमुख ने कहा, ‘‘उन्होंने (केन्द्र) जो भी प्रयास कर रहे होंगे, जब पूरा देश सरकार के साथ है। अगर वे सभी दलों को बुलाकर बता देते कि वे क्या प्रयास कर रहे हैं, तो क्या हो जाता।’’ 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें