मोदी ने देश के हाथ में झाडू पकड़ा दिया: राहुल गांधी

punjabkesari.in Thursday, Feb 09, 2017 - 01:16 PM (IST)

अलीगढ़: केंद्र सरकार पर भड़कते हुए कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पूरे देश के हाथ में झाडू पकड़ा दिया कि तुम लोग सफाई करो। क्या हो गया भारत साफ, हो गया स्वच्छ भारत? राहुल गांधी ने ये बातें अलीगढ़ में आयोजित एक जनसभा के दौरान कही। 

इससे पहले हाथरस रैली में राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला बोला था। उन्होंने कहा था कि नोटबंदी करके मोदी ने पूरे देश के लोगों को लाइन में लगा दिया है। नोटबंदी की वजह से आम लोग, किसान, व्यापारी समेत सभी आम लोग परेशान हैं। यहां तक कि लंबी लाईनों की वजह से कईयों को जान से हाथ तक धोना पड़ा है। 

कांग्रेस के युवराज राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री की सोच गरीबों से रुपया खींचकर अमीरों को सींचने की रही है। देश के गरीबों का पैसा ज्यादा से ज्यादा बैंकों में फंसाकर पीएम देश के सबसे अमीर 50 परिवारों के 6 लाख करोड़ रुपये का कर्जा माफ करना चाहते हैं। यही कारण है कि नोटबंदी की घोषणा के बाद पूरे देश का गरीब, किसान, मजदूर बैंकों का लाईनों में लगा रहा और एक भी अमीर उन लाईनों में नजर नहीं आया। 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें