होली से पहले वाराणसी में चढ़ा चुनावी रंग, मोदी,राहुल-अखिलेश और मायावती का ‘रोड शो’

punjabkesari.in Saturday, Mar 04, 2017 - 12:18 PM (IST)

वाराणसी:देश की सांस्कृतिक राजधानी कही जाने वाली वाराणसी होली से पहले चुनावी रंग में सरोबार नजर आई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, बहुजन समाजवादी पार्टी (बसपा) अध्यक्ष मायावाती यहां चुनावी सभाएं एवं ‘रोड शो’ कर रहे हैं। मोदी पूर्व निर्धारित समय पर अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे और तीन दिवसीय चुनावी कार्यक्रमों की शुरूआत लंका स्थित काशी हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के मुख्य द्वार भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर चुनावी ‘रोड शो’ के जरिए शुरू कर दिया। अपराह्न लगभग 2 बजे तक चलने वाले मोदी के इस चुनावी ‘रोड शो’ को ‘जनता दर्शन’ बता रही है। मोदी का रोड शो निर्धारित लगभग 10 बजे के बजाए एक घंटे देरी से लगभग 11 बजे शुरू हुआ।

मोदी के वाराणसी आगमन से भाजपा कार्यकर्त्ताओं में भारी उत्साह
इससे पहले मोदी अपने निर्धारित समय पर विशेष विमान से बातपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतर राष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचे, जहां से वह सेना के हेलीकॉक्टर से बीएचयू के हेलीपैड पहुंचे। बीएचयू हेली पैड पर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह सहित कुछ अन्य नेताओं ने उनकी आगवानी की। मोदी के वाराणसी आगमन से भाजपा कार्यकर्त्ताओं में भारी उत्साह है। मंदिर के जाने के रास्ते में बीएचयू के छात्र-छात्राओं ने सड़क किनारे खड़े होकर उनका अभियानत एवं स्वागत किया। भाजपा कार्यकर्त्ता ढोल-नगारों से उनका स्वागत कर रहे हैं। समर्थन मोदी जिंदाबाद के नारे लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री को खुले कार में सवार देखने के लिए मकान की छतों पर खड़े हैं और मोदी-मोदी के नारे लगा रहे हैं। लंका स्थित सिंह द्वार पर हजारों भाजपा कार्यकर्त्ता मौजद थे। कार्यकर्त्ता हाथों में पार्टी के झंडे एवं उसी प्रकार के रंग वाले बैलून लिए हुए थे। सिंह द्वार परमौजूद हजारों लोगों ने मोदी को पुष्प और मालाओं से स्वागत किया। उन्होंने कई हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया।

जौनपुर में चुनावी सभा को करेंगे संबोधित
आपको बता दें कि खुली कार से निकले मोदी लगभग 4 घंटे के दौरान ऐतिहासिक काशी विश्वनाथ मंदिर और काल भैरव मंदिर में पूजा-अर्चना करेंगे। इसके बाद जौनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद शाम लगभग साढे 7 बजे वाराणसी लौटेंगे और शहर मैदागिन इलाके में टाउन हॉल मैदान में अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में पहली चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले मोदी बाबा विश्वनाथ मंदिर जाने के रास्ते लंका, रविदास गेट,अस्सी, भदैनी, सोनारपुरा, मदनपुरा, गोदौलिया और बांस फाटक के रास्ते पर जनता दर्शन करेंगे। अधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मोदी तीसरी बार बाबा का दुग्धाभिषेक करेंगे तथा लगभग एक घंटे मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। इसके लिए 51 किलो दुध की व्यवस्था की गई है। इसी प्रकार शहर के कोतवाल माने जाने वाले बाबा काल भैरव मंदिर जाकर पहली बाद पूजा अर्चना करेंगे। बाबा विश्वनाथ से आशीर्वाद लेने के बाद मोदी चौक, नीचीबाग, मैदागिन, कोतवाली थान,विशेश्वरगंज से गुजरात विद्यामंदिर होते हुए बाबा काल भैरव के दरबार में हाजिरी लगाएंगे।

राहुल-अखिलेश और मायावती भी करेंगे ‘रोड शो’
बताया जा रहा है कि यहां लगभग आधे घंटे तक पूजा अर्चना करने बाद मोदी पड़ोसी जिले जौनपुर में चुनावी सभा को संबोधित करने जाएंगे और वहां से लौटने के बाद लगभग साढ़े 7 बजे से पौने 9 बजे तक शहर के भीड़भाड़ वाले मैदागिन इलाके में टाउन हॉल मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। समाजवादी पार्टी (सपा) के जिला अध्यक्ष डॉ. पीयूष यादव ने बताया कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव सुबह 12 बजे सेवापुरी और रोहनियां विधान क्षेत्र की संयुक्त चुनावी सभा मोहन सराय बाईपास के पास टड़यिा शहाबाद तथा दोपहर लगभग एक बजे अगरा एवं शिवपुर विधान सभा क्षेत्र की संयुक्त चुनावी सभा में मुनारी लोगों को को संबोधित करेंगे। सेवापुरी से राज्य मंत्री सुरेंद्र सिंह पटेल और रोहनियां से उनके भाई महेंद्र सिंह पटेल, जबकि शिवपुर से अखिलेश यादव के करीबी माने जाने वाले आनंद मोहन उर्फ गुड्डू यादव चुनावी मैदान में हैं।