मुरादाबादः तीन मंजिला बिल्डिंग में लगी भीषण आग, दो महिला और दो बच्चों समेत पांच की मौत
punjabkesari.in Thursday, Aug 25, 2022 - 10:32 PM (IST)
नेशनल डेस्कः उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में तीन मंजिला बिल्डिंग में गुरुवार की देर शाम को भीषण आग लग गई। आग की खबर से आसपास के लोगों में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में पुलिस और फायर ब्रिगेड की गाड़ियों मौके पर पहुंची। आग लगने से बिल्डिंग के अंदर मौजूद पांच लोगों की मौत हो गई। जिसमें दो महिलाएं और दो बच्चे भी शामिल हैं। जबकि सात लोगों को रेस्क्यू कर बचा लिया गया है।
बिल्डिंग में लगी आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। बिल्डिंग में आग कैसे लगी, इसकी अभी जानकारी नहीं मिल पाई है। डीएम-एसपी भी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं।