चारधाम यात्रा में बढ़ती जा रही श्रद्धालुओं की संख्या, अब तक 21.21 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने किए दर्शन

punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 05:48 PM (IST)

 

देहरादूनः उत्तराखंड में चल रही चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। गुरुवार शाम तक चारों धामों में कुल 21 लाख, 21 हजार, 392 तीर्थयात्री दर्शन के लिए पहुंच चुके है। बद्रीनाथ में गुरुवार को हल्की बारिश हुई। जबकि केदारनाथ में मौसम सामान्य रहा। साथ ही, चारों धामों में केदारनाथ आपदा 2013 की दिवंगत आत्माओं की शांति हेतु प्रार्थना की गई।

बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के प्रवक्ता डॉक्टर हरीश गौड़ ने प्राप्त आंकड़ों के आधार पर बताया कि बद्रीनाथ धाम कपाट 08 मई को खुले थे तब से लेकर गुरुवार तक 7 लाख 39 हजार 752 तीर्थयात्री धाम पहुंच गए। जबकि केदारनाथ धाम के कपाट 06 मई को खुले थे और गुरुवार तक 7 लाख 14 हजार 766 तीर्थयात्री केदारनाथ पहुंचे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें हेलीकॉप्टर से पहुंचे 71 हजार 965 तीर्थयात्री भी शामिल हैं। डॉ. गौड़ ने बताया कि 3 मई से गंगोत्री धाम कपाट खुलने से लेकर गुरुवार तक 3 लाख 78 हजार 539 तथा यमुनोत्री धाम में गुरुवार तक 2 लाख 88 हजार 335 तीर्थयात्री पहुंच गए है। उन्होंने बताया कि अभी तक चारधाम पहुंचे संपूर्ण तीर्थयात्रियों की संख्या 21 लाख 21 हजार 392 है।

वहीं प्रवक्ता डॉ. गौड़ ने बताया कि इसके अलावा गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब एवं लोकपाल तीर्थ के कपाट खुलने की तिथि 22 मई से अभी तक पहुंचे तीर्थयात्रियों की संख्या 100384 रही है। उन्होंने बताया कि चारधाम तीर्थयात्रियों के आंकड़े बद्रीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति, पुलिस-प्रशासन, आपदा प्रबंधन, गुरुद्वारा हेमकुंड साहिब प्रबंधन ट्रस्ट के सहयोग से लोकसूचनार्थ तथा मीडिया की तरफ से चारधाम यात्रा संबंधित आंकड़ों की जानकारी पहुंचाने के मद्देनजर जारी किए गए हैं।

Content Writer

Nitika