अयोध्या में श्री राम मंदिर भूमि पूजन के बाद मस्जिद निर्माण की हलचल होगी तेज

punjabkesari.in Monday, Jul 27, 2020 - 07:37 PM (IST)

अयोध्या: अयोध्या में राम मंदिर निर्माण के लिए आगामी 5 अगस्त को भूमि पूजन किया जाएगा। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत 200 अतिथि शामिल होंगे। भूमि पूजन के बाद मंदिर निर्माण तेजी से शुरू हो जाएगा। इस बीच एक और बड़ी खबर सामने आई है कि भूमि पूजन के बाद अयोध्या के रौनाही में मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट गठित की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक सुन्नी वक्फ बोर्ड भूमि पूजन के बाद मस्जिद निर्माण के लिए ट्रस्ट गठित करेगा। इसमें 15 सदस्य शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि सुन्नी वक्फ बोर्ड आगामी 15 दिनों में ट्रस्ट का एलान कर सकता है।

बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या में ही 84 कोसी परिक्रमा से बाहर 5 एकड़ जमीन मस्जिद को देने का निर्णय दिया था। काफी विवाद के बाद मस्जिद के लिए अयोध्या के रौनाही में जमीन मिली है, जिसमें मस्जिद के साथ-साथ इस्लामिक एजुकेशन संस्थान और लाइब्रेरी का भी निर्माण कराए जाने की चर्चाएं हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static