उत्तराखंड: पर्वतीय उत्पादों की देहरादून में होगी मार्केटिंग

punjabkesari.in Saturday, Mar 24, 2018 - 08:27 PM (IST)

गैरसैंण: मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने शनिवार को कर्णप्रयाग के कालेश्वर में हिमालयन एक्शन रिसर्च सेन्टर(हार्क) एवं यू.कास्ट के संयुक्त तत्वावधान में हिमालय जंगली उत्पादों के मूल्य सवंर्धन से बने उच्च उत्पाद के ब्रान्ड ‘माउन्टेन बीम’ का शुभांरभ किया। इस मौके पर पर्वतीय उत्पादों से भरी एक वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इन उत्पादों की देहरादून में मार्केटिंग की जाएगी।

 

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि हार्क संस्था ने तीन उत्पादों से कार्य शुरू किया था और आज संस्था द्वारा 30 से अधिक उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि परम्परागत कार्यों के साथ प्राकृतिक उत्पादों को उपयोगी बनाकर उनका मूल्य संवर्धन करना जरूरी है। किसानों की आय में वृद्धि करने के लिए स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के साथ ही उसकी ब्रान्डिंग और प्रोसेसिंग पर ध्यान देना होगा। 

 

उन्होंने हार्क संस्था में कार्य करने वाली सभी महिलाओं को उत्तम प्रोसेसिंग एवं ब्रान्डिंग हेतु आवश्यक प्रशिक्षण देने को कहा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश के विकास के लिए हमें अपने अधिकार एवं कर्मो के प्रति सजग रहना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि जैविक उत्पादों की मांग तेजी से बढ़ रही है। जैविक उत्पादों को तैयार कर हम अच्छी आजीविका अर्जित कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि बाजार की डिमांड को देखते हुए किनवा एवं शहद की अच्छी तरह से प्रोसेसिंग और ब्रान्डिंग कर आजीविका में वृद्धि की जा सकती है।

 

शहद के उत्पादन को बढ़ाने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों में सहकारी संस्थाएं बनायी जायेंगी। कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री ने उत्कृष्ट कार्य करने वाली महिलाओं को सम्मानित किया। मुख्यमंत्री ने हार्क संस्था द्वारा तैयार किये 14 उत्पादों की माउन्टेन वैन को हरी झण्डी दिखाकर देहरादून में मार्केटिंग के लिए रवाना किया। सहकारिता एवं उच्च शिक्षा राज्य मंत्री डा. धन सिंह रावत ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा किसानों की आय दोगुनी करने के लिए मात्र दो प्रतिशत ब्याज पर लघु एवं सीमांत किसानों को एक लाख रुपये तक का ऋण दिया जा रहा है।

 

सीमांत किसानों से जुड़ा है हार्क
हार्क संस्था विगत 30 वर्षों से हिमालय क्षेत्र के सीमांत किसानों के साथ आजीविका से संबधित गतिविधियों में कार्य कर रही है, जिसमें बागवानी, कृषि एवं सहकारिता उत्पादों को तैयार किया जा रहा है। महिला सहकारिता का गठन हार्क ने 10 वर्ष पूर्व कालेश्वर में किया था, जिसमें वर्तमान में दो हजार महिलाएं जुड़ी है। हार्क संस्था द्वारा दो ब्रान्डों में 30 से अधिक उत्पाद तैयार किये जा रहे हैं। इस अवसर पर कर्णप्रयाग विधायक सुरेन्द्र सिंह नेगी, पूर्व विधायक अनसूया प्रसाद मैखुरी, महानिदेशक यू.कास्ट डा. राजेन्द्र डोभाल, हार्क संस्था के सचिव महेन्द्र सिंह कुंवर, जिलाधिकारी चमोली आशीष जोशी, पुलिस अधीक्षक तृप्ति भट्ट आदि उपस्थित रहे।
 

Punjab Kesari