बसपा काे बड़ा झटका, राज्यसभा चुनाव में मुख्तार अंसारी नहीं डाल पाएंगे वाेट

punjabkesari.in Thursday, Mar 22, 2018 - 07:58 PM (IST)

इलाहाबाद(सैयद आकिब रजा)- कल यानि 23 मार्च काे हाेने वाले राज्यसभा चुनाव से पहले बसपा काे बड़ा झटका लगा है।  इलाहाबाद हाईकाेर्ट ने मुख्तार अंसारी की वाेटिंग पर राेक लगा दी है। 

बता दें कि इससे पहले 20 मार्च काे स्पेशल जज एससी-एसटी गाजीपुर ने मतदान के लिए छूट दे दी थी। स्पेशल जज के इस आदेश को राज्य सरकार ने हाईकोर्ट में चुनौती दी थी। मामले की सुनवाई करते हुए जस्टिस राजुल भार्गव की एकल पीठ ने मुख्तार अंसारी के मतदान पर राेक लगा दी। इतना ही नहीं हाईकाेर्ट ने आदेश की कॉपी बांदा जिला जेल में तत्काल भेजने का आदेश भी दिया है जिससे कि अंसारी काे जेल से छुट्टी न दी जाए।

गाैरतलब है कि कल हाेने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए बसपा ने भीम राव अंबेडकर काे प्रत्याशी घाेषित किया है। बसपा सुप्रीमाे मायावती सपा-कांग्रेस के सहयाेग से अपने इस उम्मीदवार काे राज्यसभा भेजने की काेशिश कर रही हैं। लेकिन हाईकाेर्ट का एे आदेश उनके लिए एक बड़ा झटका है क्याेंकि उनका एक वाेट कम हाे जाएगा। 
 

Punjab Kesari