एंटीजन के बाद बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी की कोरोना आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव

punjabkesari.in Monday, Apr 26, 2021 - 10:50 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश के बांदा में जेल में बंद मुख्तार अंसारी की कोरोना जांच की आरटीपीसीआर रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इससे पहले उनकी एंटीजेन रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। फिलहाल मुख़्तार को कोरोना का कोई भी लक्षण नहीं है। वह बांदा जेल में आइसोलेशन में है।

बता दें कि पूर्वांचल की मऊ सदर सीट से विधायक मुख्तार अंसारी बांदा जेल में बंद है। इससे पहले मुख़्तार की एंटीजन कोविड टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने बांदा जेल पहुंचकर कोरोना टेस्ट के लिए मुख्तार अंसारी का सैंपल लिया था। मुख्तार अंसारी के एंटीजन टेस्ट की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य महकमे की टीम ने आरटीपीसीआर टेस्ट के लिए भी सैंपल लिया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। कोरोना टेस्ट के लिए मुख्तार अंसारी का सैंपल 24 अप्रैल को लिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Pardeep

Related News

static