मुलायम 'महागठबंधन' के मुखिया होते तो नहीं बिखरता ''गठबंधन'' : शिवपाल

punjabkesari.in Friday, Jul 28, 2017 - 10:48 PM (IST)

आजमगढ़ः समाजवादी पार्टी की से ओर बिहार में महागठबंधन के टूटने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता ने तंज कसा है। यूपी के पूर्व कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा ''अगर बिहार में समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव को महागठबंधन के जिम्मेदारी सौंपी जाती तो उसका एेसा हश्र नहीं होता।''

आजमगढ़ के बलनाडीह गांव में शिवापाल एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे थे। जेडीयू और आरजेडी का महागठबंधन टूटने के सवाल पर उन्होंने कहा कि नेताजी के नेतृत्व में महागठबन्धन बनता तो आज के जैसी स्थिति कभी नहीं पैदा होती। सपा के वरिष्ठ नेता ने कहा कि बिहार के महागठबंधन में एसपी को वाजिब भागीदारी नहीं दी गई थी। इसलिए महागठबंधन विखर गया।

इसके बाद उन्होंने अपने भतीजे और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि अखिलेश यादव भी नेताजी को सम्मान देते तो विधानसभा चुनाव में एसपी की करारी हार नहीं होती। 

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम को राज्यपाल बनाये जाने की तैयारियों से जुड़ी अटकलों पर शिवपाल ने कहा कि नेताजी ऐसे किसी प्रस्ताव को स्वीकार नही करेंगे।