मुनव्वर राणा ने कुत्ते से की ओवैसी की तुलना, बोले-हिन्दू राष्ट्र बनाने में बीजेपी की कर रहा मदद

punjabkesari.in Friday, Nov 13, 2020 - 03:41 PM (IST)

यूपी डेस्क: अपने बयानों को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चा में रहे मशहूर शायर मुनव्वर राणा ने बिहार चुनाव में 5 सीट जीतने वाले एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी की तुलना कुत्ते से की है। मीडिया से बातचीत में उन्होंने उदहारण देते हुए कहा कि आप कुत्ता पालते हैं उसे खीर देते हैं और वह आपकी रजामंदी से खीर खाता है, लेकिन यहां तो कुत्ता बिना किसी की रजामंदी के खीर खा गया।

राणा ने कहा कि ओवैसी मुल्क को हिंदू राष्ट्र बनाने में बीजेपी की मदद कर रहा है। वह मुसलमानों का राणा सांगा है। मुगलों को राणा सांगा ने बुलाया था, उसी तरह यह डेढ़ साल के अंदर ही बंगाल भी चला जाएगा बीजेपी के पास। वह वहां भी यही करेगा जो बिहार में किया। बता दें बिहार चुनाव में मिली जीत से गदगद ओवैसी ने आगामी यूपी-बंगाल चुनाव मेंं भी लडऩे का ऐलान किया है। 

बिहार चुनाव परिणाम के बाद ट्वीट कर साधा निशाना
बिहार चुनाव परिणाम के बाद मुनव्वर राणा ने ट्वीट कर लिखा, ‘‘मुसलमानों! तुम्हे औवैसी की जीत और बिहार की हार मुबारक हो।" 



बिहार में किसकाे कितनी सीटें-

Ajay kumar