मंदिर में ''राजीव'' बनकर पहुंचा ''मतलूब''- धोखे से शादी और धर्म परिवर्तन की साजिश, पुलिस के हत्थे चढ़ा मुस्लिम युवक
punjabkesari.in Sunday, Jul 13, 2025 - 02:03 PM (IST)

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में एक मुस्लिम युवक को उस समय गिरफ्तार कर लिया गया जब वह एक मंदिर में हिंदू महिला से शादी करने पहुंचा। आरोप है कि युवक महिला पर धर्म परिवर्तन का दबाव बना रहा था। यह मामला तब सामने आया जब मंदिर के पुजारी को जोड़े की पहचान पर शक हुआ।
क्या है पूरा मामला?
प्रतापगढ़ के बेल्हा माई मंदिर में एक युवक और युवती शादी करने आए थे। मंदिर के मुख्य पुजारी मंगला प्रसाद को दोनों की बातचीत और व्यवहार पर संदेह हुआ। उन्होंने जोड़े से उनके नाम पूछे। महिला ने अपना नाम शालिनी प्रजापति बताया और कहा कि वह प्रयागराज के मलाका इलाके की रहने वाली है। पुरुष ने अपना नाम राजीव बताया और कहा कि वह भी उसी इलाके से है। पुजारी को संदेह और गहरा हुआ, तो उन्होंने पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब युवक से आधार कार्ड मांगा तो उसने बताया कि उसका असली नाम मतलूब आलम है और वह प्रयागराज के चंदापुर थाना क्षेत्र का निवासी है।
महिला का बयान
पुलिस पूछताछ में महिला ने बताया कि आरोपी युवक ने खुद को हिंदू बताकर उससे दोस्ती की थी और उसे प्रेमजाल में फंसाया। महिला का आरोप है कि मतलूब उसे जबरन धर्म बदलने के इरादे से मंदिर में शादी करने लाया था।
हिंदू संगठनों का हंगामा
घटना की जानकारी मिलते ही हिंदू संगठनों के सदस्य मंदिर पहुंच गए और विरोध प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पुलिस बल तैनात कर स्थिति को नियंत्रण में लिया गया।
क्या कार्रवाई हुई?
प्रतापगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) शैलेंद्र लाल ने बताया कि युवक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की गई है। उसके खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम, महिला का अपहरण और जबरन शादी करने जैसी धाराओं में एफआईआर दर्ज की गई है। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है।