...जब PM मोदी ने किया अपने भाषण में टीवी सीरियल की जिक्र

punjabkesari.in Saturday, Dec 03, 2016 - 06:34 PM (IST)

मुरादाबाद: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भाषण में बिजली के महत्व को लेकर आज चर्चित टीवी धारावाहिक ‘सास भी कभी बहू थी’ का जिक्र आया।  मोदी ने भाजपा की परिवर्तन यात्रा के तहत एक जनसभा में कहा, ‘‘गांव के लोगों को भी टीवी देखने का मन करता है। उनको भी तो कभी सास कभी बहू देखने का मन करता है।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन बिजली नहीं होगी तो कहां से देखेंगे। हमने बिजली पहुंचाने का काम किया।’’  मोदी ने कहा कि जिस गांव में बिजली नहीं है, वहां के बच्चों की शिक्षा में बदलाव नहीं आएगा। गांव में बिजली होगी तो चक्की चलेगी तो गेहूं पीसने के लिए दूसरे गांव नहीं जाना पडेगा। बिजली के कारण ही पानी पहुंचेगा।