सपा ज्वाइनिंग को लेकर नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने दिया बड़ा बयान

punjabkesari.in Saturday, Sep 16, 2017 - 02:11 PM (IST)

लखनऊः पूर्व बसपा नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने समाजवादी पार्टी में शामिल होने की लग रही अटकलों को खारिज कर दिया है। उन्होंने बताया कि वो कभी भी सपा का दामन नहीं थामेंगे। 

सिद्दीकी ने बताया कि मुझे ही नहीं मालूम की मैं 5 अक्टूबर को हज़ारों समर्थकों के साथ समाजवादी पार्टी के आगरा में होने वाले राज्य स्तरीय अधिवेशन में सपा में शामिल होने जा रहा हूं। अभी फिलहाल हम अपने कार्यकर्ताओं और समर्थकों से सलाह लेंगे। अभी कोई फैसला नहीं लिया गया है, क्योंकि लोकसभा चुनाव में अभी वक्त है। 

नसीमुद्दीन सिद्दीकी कहते हैं कि जब मै सीएम योगी आदित्यनाथ से सुरक्षा की मांग करने गया तो लोगों ने कह दिया कि नसीमुद्दीन बीजेपी का दामन थाम रहे है। हम कांग्रेस वालों के साथ बैठ गए तो समझ लिया कांग्रेस में शामिल होने की तैयारी है। ऐसे में हमारी बातचीत सभी दलों के नेताओं के साथ होती रहती हैं।

गौरतलब है कि विधानसभा चुनाव में बसपा को मिली करारी हार के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती ने सिद्दीकी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया। इस दौरान सिद्दीकी ने मायावती पर कई गंभीर आरोप लगाए थे।