नसीमुद्दीन को विधानपरिषद की सदस्यता से अयोग्य करार देने की मांग

punjabkesari.in Thursday, Jun 29, 2017 - 07:19 PM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद में पार्टी के पूर्व नेता नसीमुद्दीन सिद्दीकी को सदन की सदस्यता से अयोग्य घोषित किये जाने की मांग की है। पार्टी ने विधान परिषद के सभापति को भेजी एक याचिका में यह मांग भी की कि सिद्दीकी को कोई सुविधा या भत्ता न दिया जाये। 

बसपा महासचिव सतीश चन्द्र मिश्र ने आज बताया कि परिषद में पार्टी के नेता सुनील कुमार चित्तौड ने सभापति को भेजी याचिका में नियमों का हवाला देते हुए सिद्दीकी को 27 मई से परिषद की सदस्यता से अयोग्य घोषित करने की मांग की।

बसपा के एक बयान में मिश्र के हवाले से कहा गया कि सिद्दीकी बसपा की आेर से परिषद सदस्य के रूप में 23 जनवरी 2015 को निर्वाचित हुए थे। बसपा उनका मूल राजनीतिक दल है। उन्होंने 27 मई 2017 को राष्ट्रीय बहुजन मोर्चा नाम से पृथक राजनीतिक दल बना लिया। सिद्दीकी का यह आचरण विधिक एवं संवैधानिक रूप से मूल राजनीतिक दल की सदस्यता छोडऩे की बात सिद्ध करता है। उनका यह कृत्य संविधान की दसवीं अनुसूची के विपरीत है।