पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ND तिवारी के बेटे की 'अप्राकृतिक मौत' होने का हुआ खुलासा, हत्या का केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 04:36 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी का बीते मंगलवार को अचानक निधन हो गया। उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते उसकी जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। 
PunjabKesari
क्राइम ब्रांच को सौंपी रोहित की मौत की जांच 
जानकारी के अनुसार, रोहित तिवारी की मौत मामले पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तत्परता के साथ कार्रवाई की। इसके साथ ही रोहित के डिफेंस कॉलोनी स्थित घर पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस दौरान उनके साथ फॉरेंसिक टीम भी मौजूद रही।
PunjabKesari
वहीं रोहित तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी 'अप्राकृतिक मौत' होने का बड़ा खुलासा हुआ है। इसी के चलते पुलिस के द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या का मामला) के तहत मामला दर्ज किया गया।
PunjabKesari
बता दें कि रोहित तिवारी के निधन पर उनकी मां उज्ज्वला ने खुलासा करते हुए बताया था कि पॉलिटिकल करियर न बन पाने के कारण उनका बेटा डिप्रेशन का शिकार हो गया था, जिसके चलते उनका निधन हो गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Nitika

Recommended News

Related News

static