पोस्टमार्टम रिपोर्ट में ND तिवारी के बेटे की 'अप्राकृतिक मौत' होने का हुआ खुलासा, हत्या का केस दर्ज

punjabkesari.in Friday, Apr 19, 2019 - 04:36 PM (IST)

देहरादूनः उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री एनडी तिवारी के बेटे रोहित शेखर तिवारी का बीते मंगलवार को अचानक निधन हो गया। उनकी मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, जिसके चलते उसकी जांच दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सौंप दी गई है। 

क्राइम ब्रांच को सौंपी रोहित की मौत की जांच 
जानकारी के अनुसार, रोहित तिवारी की मौत मामले पर दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने तत्परता के साथ कार्रवाई की। इसके साथ ही रोहित के डिफेंस कॉलोनी स्थित घर पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। इस दौरान उनके साथ फॉरेंसिक टीम भी मौजूद रही।

वहीं रोहित तिवारी की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में भी 'अप्राकृतिक मौत' होने का बड़ा खुलासा हुआ है। इसी के चलते पुलिस के द्वारा अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 302 (हत्या का मामला) के तहत मामला दर्ज किया गया।

बता दें कि रोहित तिवारी के निधन पर उनकी मां उज्ज्वला ने खुलासा करते हुए बताया था कि पॉलिटिकल करियर न बन पाने के कारण उनका बेटा डिप्रेशन का शिकार हो गया था, जिसके चलते उनका निधन हो गया।

Nitika