आधार कार्ड में हुई बड़ी लापरवाही पर DM ने एजेंसी को दिया बड़ा झटका

punjabkesari.in Sunday, Oct 29, 2017 - 02:25 PM (IST)

नई दिल्ली/ हरिद्वार: आधार कार्ड एजेंसी द्वारा गांव के 800 से अधिक लोगों की जन्मतिथि 1 जनवरी लिखने के मामले पर DM ने संज्ञान लिया है। उन्होंने उस एजेंसी को सील करने के निर्देश दे दिए हैं। 

एजेंसी ने उत्तराखंड के हरिद्वार के एक गांव में लोगों का आधार कार्ड बनाते समय 800 से अधिक लोगों की जन्मतिथि 1 जनवरी लिख दी। यह खाटा गांव, हरिद्वार से करीब 20 किलोमीटर दूर स्थित है।

आज के समय में आधार कार्ड व्यक्ति की पहचान बताया जा रहा है। इस महत्वपूर्ण दस्तावेज में इतनी बड़ी गलती होना कोई आम बात नहीं है। इसके चलते गांव वालों को बहुत सी परेशानियों का सामना करना पडेगा।

बता दें कि आजकल कुछ लोग आधार कार्ड पर गलत जन्म तिथि दर्ज करवाकर सरकार द्वारा उपलब्ध योजनाओं का धोखे से लाभ उठा रहे हैं।