पड़ोसी की हैवानियत: महिला का नहाते वक्त बनाया वीडियो, फिर वायरल करने की धमकी देकर महीनों तक करता रहा दुष्कर्म
punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 09:49 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के बंथरा इलाके से एक शर्मनाक मामला सामने आया है। जहां 24 साल के युवक ने 35 साल की महिला का चोरी-छिपे नहाते समय वीडियो बना लिया। इसके बाद उसने महिला का शारीरिक शोषण किया। महिला इतना डरी-सहमी थी कि उसने काफी समय तक कोई बात नहीं बताई। लेकिन जब आरोपी ने उसे ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया और धमकियों दीं, तो उसने हिम्मत जुटाकर बंथरा थाने में शिकायत दर्ज कराई।
जान-पहचान का फायदा उठाकर बनाया अश्लील वीडियो
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, आरोपी पड़ोस में सुनार का काम करता है। वह महिला का परिचित था, इसलिए वह अक्सर उसके घर आता-जाता था। इसी दौरान उसने महिला का नहाते वक्त वीडियो बना लिया। फिर वह वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसका शोषण करने लगा। पीड़िता के 2 छोटे बच्चे हैं। उसका पति काम के सिलसिले में अक्सर घर से बाहर रहता है। महिला ने बताया कि डर के कारण वह किसी को कुछ नहीं बता सकी।
पड़ोसियों की सतर्कता से खुला राज
घटना बीते रविवार की है। उस दिन महिला का पति काम पर गया था। इसी दौरान आरोपी फिर से उसके घर पहुंचा। पड़ोसियों ने उसकी गतिविधियों को देखकर महिला के पति को सूचना दी। पति जब मौके पर पहुंचे तो आरोपी को पकड़ने की कोशिश की, लेकिन आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी और फरार हो गया। इसके बाद महिला ने अपने पति को पूरी बात बताई और फिर थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, जिसमें आरोपी की आवाजाही दिखाई दे रही है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की कार्रवाई
प्रभारी निरीक्षक राणा राजेश सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। यदि आरोप सही पाए गए तो आरोपी को जल्दी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस ने पीड़िता का बयान लिया है और पूरे मामले की तहकीकात कर रही है। साथ ही, पुलिस आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है।