गैंगरेप पीड़िता की मौत पर बोलीं निर्भया की मां-मुजरिमों को जल्द मिले फांसी की सजा

punjabkesari.in Tuesday, Sep 29, 2020 - 05:59 PM (IST)

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के हाथरस की रहने वाली गैंगरेप पीड़िता की मंगलवार को दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में मौत हो गई। गैंगरेप के बाद दरिंदों ने न केवल लड़की की जीभ काट ली थी बल्कि हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए उसके रीढ़ की हड्डी तक तोड़ दी। पीड़िता की मौत पर देशभर में आक्रोश है। अब इस मामले पर  निर्भया की मां ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। 



निर्भया की मां ने कहा, ‘आज हम एक बार फिर 2012 में पहुंच गए, सुबह हमें खबर मिली कि आज फिर एक बच्ची ने अपनी जिंदगी से हाथ धो बैठी। बहुत दुख होता है हम बार-बार ऐसी घटनाएं सुनते हैं कि ऐसी बच्चियों के साथ हैवानियत होती है। लेकिन वही सुनने को मिलता है कि मुजरिम पकड़े गए जेल चले गए और फिर दो-चार दिन बाद दूसरा केस हो जाता है।’ 

इस घटना पर उन्होंने यह भी कहा, ‘हाथरस की बेटी के साथ जो हादसा हुआ, उसने दम तोड़ दिया। मैं उनके परिवार के साथ हूं। जो चला गया हम उसे वापस तो नहीं ला सकते, लेकिन मैं उनके मां-बाप को विश्वास दिलाती हूं कि जो भी हो पड़ेगा हम उनके साथ हैं। यूपी सरकार और पुलिस से हमारी प्रार्थना है कि इस मामले के मुजरिमों पर सख्त से सख्त कार्रवाई हो, फास्ट ट्रैक कोर्ट में इस केस को लगाया जाए। उन मुजरिमों के जल्द से जल्द फांसी की सजा हो और बच्ची को न्याय मिले।’
 

उच्च जाति से संबंध रखते हैं सभी चार आरोपी 
बता दें कि मामले में सभी चार आरोपी जेल में हैं। पीड़िता दलित जाति से थी, वहीं सभी आरोपी कथित रूप से उच्च जाति से संबंध रखते हैं। 20 साल की पीड़िता पर 14 सितंबर को राजधानी दिल्ली से लगभग 200 किमी दूर स्थित हाथरस के एक गांव में हमला किया गया था। आरोपियों ने उसे उसके दुपट्टे से खींचकर खेतों में ले जाया गया था। वो अपने परिवार के साथ घास काट रही थी। 

Ajay kumar