निशंक ने आपदा प्रभावित क्षेत्र का किया निरीक्षण, कहा- फंसे लोगों को रेस्क्यू करना हमारी प्राथमिकता

punjabkesari.in Monday, Feb 08, 2021 - 11:34 AM (IST)

 

चमोलीः केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल 'निशंक' ने आपदा प्रभावित क्षेत्र तपोवन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि यहां पर फंसे लोगों को रेस्क्यू करना हमारी प्राथमिकता है।
PunjabKesari
'निशंक' ने कहा कि यह एक बहुत ही मुश्किल स्थिति है, लेकिन ITBP ने सफलतापूर्वक 1 सुरंग से लोगों को बचाया और अब वे दूसरी सुरंग पर काम कर रहे हैं जो लगभग 3 किमी. लंबी है। एनडीआरएफ और सेना भी इस पर है। दोपहर तक हम कुछ सकारात्मक परिणामों की उम्मीद कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि जो एरिया, गांव, क्षेत्र कट गए है उस पर भी युद्ध स्तर पर काम होगा।

बता दें कि उत्तराखंड के चमोली जिले में रविवार को नंदा देवी ग्लेशियर का एक हिस्सा टूट जाने के कारण ऋषिगंगा घाटी में अचानक विकराल बाढ़ आ गई। इससे वहां दो पनबिजली परियोजनाओं में काम कर रहे कम से कम 14 लोगों की मौत हो गई और 125 से ज्यादा मजदूर लापता हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Nitika

Recommended News

Related News

static