बिहार विधानसभा में पास हुआ नया शराबबंदी कानून

punjabkesari.in Monday, Jul 23, 2018 - 06:39 PM (IST)

पटनाः बिहार विधानसभा में सोमवार को मद्य निषेध संशोधन विधेयक-2018 सदन में पेश किया गया, जिसे पारित कर दिया गया है।

CM ने विस्तार से सदन में रखा सरकार का पक्ष 
मुख्यमंत्री नीतीश ने शराबबंदी के फायदे, समाज में आए बदलाव और संशोधन की जरूरत के बारे में विस्तार से सरकार का पक्ष सदन में रखा। उन्होंने कहा कि कानून को धारदार बनाने के उद्देश्य से जरूरत को देखते हुए संशोधन किए जाने की आवश्यकता है। वहीं इस दौरान विपक्ष ने वॉकआउट किया। 

PunjabKesari
संशोधन के जरिए नियमों में दी गई है ढील 
मुख्यमंत्री ने बताया कि शराबबंदी कानून में संशोधन के जरिए नियमों में ढील दी गई है। पहली बार शराब पीने पर जहां पहले गिरफ्तार कर लिया जाता था, अब इसमें संशोधन कर जमानती कर दिया गया है। साथ ही सार्वजनिक जुर्माने के वर्तमान प्रावधान को खत्म किया गया है।

PunjabKesari
सार्वजनिक जुर्माने के वर्तमान प्रावधान को किया खत्म
शराबबंदी का उल्लंघन करने वालों को तड़ीपार करने की वर्तमान व्यवस्था को भी खत्म किए जाने का प्रावधान किया गया है। इस कानून में संशोधन किए जाने से भवन या खेत जब्त होने के स्थान न पर अब 2 वर्षों के कारावास की सजा प्रावधान किया गया है।
PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static