एक हाथ से एक साथ 15 तस्वीरें बनाने वाली नूरजहां सम्मानित, आनंद महिंद्रा ने की थी खूब तारीफ
punjabkesari.in Wednesday, Nov 02, 2022 - 06:05 PM (IST)

बदायूः गरीबी प्रतिभा की मोहताज नहीं होती। जिसे सच कर दिखाया है बदायूं की बेहद गरीब परिवार की रहने वाली नूरजहां ने। ग्रामीण परिवेश में पली-बढ़ी नूरजहां ने एक हाथ से एक बार में 15 तस्वीरें बनाकर बड़ो-बड़ों को सोचने पर मजबूर कर दिया। अखबारों में खबर छपने के बाद भाजपा सांसद संघ मित्रा मौर्य व मदरसा शिक्षा परिषद अहमद जावेद विजय नगला गांव नूरजहां के घर जा पहुंचे। दोनों हस्तियों ने नूरजहाँ को सम्मानित किया। नूरजहाँ को आगे बढ़ने में मदद करने की बात भी कही है। आनंद महिंद्रा ट्वीट करके पहले ही प्रोत्साहित करने की बात कही है।
नवीं कक्षा की छात्रा है नूरजहां
ब्लाक सलारपुर क्षेत्र में बरेली- मथुरा हाईवे पर स्थित ग्राम विजय नगला निवासी महमूद गनी सिलाई करके परिवार चलाते हैं। महमूद के जमीन नहीं है। परिवार में 10 सदस्य हैं। उनकी बेटी नूरजहां राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में नवीं कक्षा की छात्रा है। नूरजहां ने एक वीडियो बनाकर यू ट्यूब पर शेयर किया था। इस वीडियो में नूरजहां एक बार में एक हाथ से 15 तस्वीरें बनाती दिख रही है। वीडियो वायरल हुआ तो लाखों प्रशंसकों ने लाइक किया। इसे देखने के बाद प्रख्यात उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने ट्यूट कर इस पर आश्चर्य जताया और कहा कि यह कैसे संभव है। वीडियो सही होने पर नूरजहां को स्कॉलरशिप देने और हर संभव मदद करने को लिखा था।
बचपन से ही तस्वीरें बनाने का शौक: नूरजहां की मां फरजाना
नूरजहां की मां फरजाना ने बताया कि उसे बचपन से ही तस्वीरें बनाने का शौक है। वह जमीन व दीवारों पर लकड़ी के कोयले से पेंटिंग करती थी। सभी भाई-बहनों से चंदा एकत्र करके एक मोबाइल खरीदा था इसके बाद नूरजहां ने पेंटिंग का काम ऑनलाइन शुरू किया।
साल भर अभ्यास किया दो माह चित्र बनाने में लगे: नूरजहां
नूरजहां ने बताया कि उन्होंने यूटयूब पर एक कलाकार को ऐसे ही चित्र बनाते देखा था। तभी उन्होंने ठान ली थी कि ऐसा वह भी करके दिखाएंगी। इसके बाद उन्होंने अपना अभ्यास शुरू कर दिया। इंडियान आर्ट फेडरेशन के फेसबुक के संचालक अजय मीणा से वह खासी प्रभावित रहीं। अजय ने भी उन्हें काफी प्रोत्साहित किया। सालभर के अभ्यास के बाद करीब दो माह में इन महानपुरुषों के ये चित्र बन पाए। नूरजहां का कहना है कि उनका सपना एक नामचीन कलाकार बनने का है।