मोदी सरकार के जिस फैसले पर अखिलेश-मुलायम ने उठाया सवाल, उसे अमर ने बताया सही

punjabkesari.in Thursday, Nov 24, 2016 - 07:08 PM (IST)

वाराणसी: मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और सपा सुप्रीमो मुलायम सिंह भले ही नोटबंदी को लेकर प्रधानमंत्री पर सवाल खड़े कर रहे हों लेकिन सपा सांसद अमर सिंह इस फैसले के बिल्कुल खिलाफ नहीं हैं। वाराणसी में एक वैवाहिक समारोह में शिरकत करने आए अमर सिंह से जब नोटबंदी को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा, ‘मैं नोटबंदी के पक्ष में हूं।’ 

राज्यसभा सदस्य तथा समाजवादी पार्टी के महासचिव अमर सिंह लंबे समय के बाद मीडिया के सामने आए। उन्होंने नोटबंदी पर पहले तो कुछ भी कहने से मना कर दिया, लेकिन बाद में कहा कि मैं नोटबंदी के जरा भी खिलाफ नहीं हूं। हरहुआ क्षेत्र में विवाह समारोह में शामिल होने पहुंचे अमर सिंह ने कहा कि मैं नोटबंदी के खिलाफ नहीं हैं लेकिन इससे परेशान गरीबों के साथ हैं।

 उन्होंने कहा कि देश में 500 तथा एक हजार रुपये के नोट बंद होने से गरीबों को परेशानी हो रही है। अभी गांवों में प्लास्टिक मनी का चलन कम है। केंद्र सरकार ने उचित सर्वे नहीं कराया है। शादी के लिए ढाई लाख रुपए पाने के लिए जटिल प्रक्रिया का सामना करना पड़ रहा है।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें