विपक्ष पर शाह का तीखा हमला, कहा-नोटबंदी से कालाबाजारी रुकेगी, आप क्यों रो रहे हो?

punjabkesari.in Thursday, Nov 17, 2016 - 05:21 PM (IST)

आजमगढ़ (उ.प्र.): भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने 500 और 1000 रुपये के नोट बंद किये जाने के फैसले पर हाय तौबा मचा रहे राजनीतिक दलों के नेताआें पर तंज कसते हुए आज कहा कि ये नेता खुद को जनता के सामने ‘एक्सपोज’ कर रहे हैं। शाह ने परिवर्तन यात्रा के तहत यहां आयोजित रैली में कहा, ‘‘अखिलेश भाई आपको किस बात की चिन्ता है? हमारे पास काला धन था ही नहीं, तो जाएगा कहां। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक ही फैसले में 500 और 1000 रुपये के नोट रद्दी कर दिये।’’ 

उन्होंने कहा, ‘‘मायावती, कांग्रेस, सपा, ममता, कम्युनिस्ट, केजरीवाल ... सारे हाय तौबा कर रहे हैं। अरे भइया नोट बंद होने से कालाबाजारी रुकी है, आप क्यों रो रहे हो। क्यूं जनता के सामने खुद को एक्सपोज (उजागर) कर रहे हो।’’ 

अखिलेश सरकार पर साधा निशाना 
अमित शाह ने मुलायम के गढ़ में भी सपा पर जमकर निशाना साधा। शाह ने हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था आज पूरी तरह से ध्वस्त हो गई है। चाचा-भतीजा एक दूसरे से झगड़े में मस्त हैं किसी को उत्तर प्रदेश की कोई चिंता नहीं। रोजगार न होने की वजह से यहां के लोग पलायन के लिए मजबूर हो गए हैं। शाह ने लोगों के पलायन के लिए सपा-बसपा को जिम्मेदार ठहराया। 

सरकार में बैठकर भूमाफियाओं को संरक्षण दे रहे सीएम के चाचा
अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार हर साल उत्तर प्रदेश को विकास के लिए एक लाख करोड़ रुपया से ज्यादा देती है। लेकिन गांवों के लिकास के लिए ये पैसा नहीं पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के चाचा सरकार में बैठकर भूमाफियाओं को संरक्षण दे रहे हैं। 

रद्दी हो गया आतंकवादियों का धन 
शाह ने कहा कि 500 और 1000 रुपये के नोट बंद करने से आतंकवादियों, ड्रग माफियाआें, नक्सलियों और भ्रष्ट कालाबाजारियों के पास जो धन था, रद्दी हो गया। उन्होंने कहा कि लोगों को लाइन में लगना पड़ रहा है। इसका कष्ट हमें भी है। बड़े फैसले लेने में कुछ तकलीफ तो होती है मगर इससे बाकी का जीवन अच्छा होगा। ‘‘महंगाई कम होगी, कालाबाजारी रुकेगी, पाकिस्तान का जाली नोट बेकार हो जाएगा।’’ 

किसानों के लिए बीज के लिए 25-25 हजार देने का एेलान 
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी से किसानों को हो रही तकलीफ को गंभीरता से लेते हुए मोदी ने हर किसान को बीज और खाद खरीदने के लिए 25-25 हजार रूपये के नए नोट देने का एेलान किया है।

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें