नोटबंदी से 10 साल पीछे चला गया देश: शिवपाल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 06, 2016 - 09:41 PM (IST)

बरेली: समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि नोटबंदी से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश को दस साल पीछे धकेल दिया है। सपा के मंडलीय सम्मेलन में आज यहां भाग लेने आये श्री यादव ने संवाददाताओं से कहा कि नोटबंदी से देश दस साल पीछे चला गया है। देश के किसान, गरीब, मजदूर बेहाल हैं। किसानों के पास खेती के लिये रूपये नहीं हैं। धन की कमी से लोगों को मजदूरी तक नहीं मिल पा रही है। नोटबंदी के आदेश के बाद देश में कामकाज ठप हो गया है। उद्योग धंधे ठप हो गए हैं। करोडों मजदूर बेरोजगार हो गए हैं।

सपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नोटबंदी के आदेश के बाद देश की अर्थ व्यवस्था चौपट हो गयी है। उन्होंने मायावती के बारे में पूछे गये सवाल के जवाब में कहा कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) के पास चुनाव लडने के लिए कोई् मुद्दा नहीं है। जनता को मालूम है कि वह तीन बार भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) से मिलकर सरकार बना चुकीं हैं और जनता अब उन पर विश्वास नहीं करती है। उन्होंने कहा कि मुसलमानों का भी मायावती से भरोसा उठ गया है। उन्होंने कहा कि जिताऊ उम्मीदवार को ही सपा का टिकट दिया जायेगा। 

UP Political News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें