यूपी की 10 राज्यसभा सीटाें के लिए अधिसूचना कल, जेटली को मैदान पर उतार सकती है भाजपा

punjabkesari.in Sunday, Mar 04, 2018 - 04:42 PM (IST)

लखनऊ: संख्या बल के लिहाज से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के लिये बेहद अहम राज्यसभा चुनाव के लिये उम्मीदवार के तौर पर केन्द्रीय मंत्री अरूण जेटली के अलावा राज्य के कुछ अन्य कद्दावर नेताओं के नामों पर विचार किये जाने की संभावना है। सूबे से राज्यसभा की 10 सीटों के लिये अधिसूचना कल जारी की जायेगी और यदि चुनाव जरूरी हुआ तो 23 मार्च को मतदान होगा।

सूत्रों के अनुसार पार्टी के संभावित उम्मीदवारों की फेहरिस्त में पूर्व प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मी कांत बाजपेई का नाम सबसे ऊपर है। बाजपेई को हालांकि पिछले साल हुये विधानसभा चुनाव में मेरठ सीट से हार का सामना करना पडा था। 

पार्टी सूत्रों ने बताया कि यहां यह देखना दिलचस्प होगा कि विवादित बयानों के कारण मशहूर फायर ब्रांड नेता विनय कटियार को भाजपा राज्यसभा के लिये फिर से मौका देती है कि नहीं। इसके अलावा केन्द्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली के नाम पर भी विचार किया जा सकता है। 

इस बीच राज्यसभा चुनाव को लेकर भाजपा समेत सभी दलों में गुटबाजी जोर पकडने लगी है। कल राज्य की 10 सीटों के लिये की जाने वाली घोषणा के बाद नामाकंन प्रक्रिया शुरू हो जायेगी।