कैराना उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी, नामांकन दाखिल करने की अंतिम 10 मई निर्धारित

punjabkesari.in Thursday, May 03, 2018 - 07:09 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा उपचुनाव के लिए जिला प्रशासन ने आज अधिसूचना जारी कर दी। जिला चुनाव अधिकारी इंदर विक्रम सिंह ने बताया कि उपचुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 10 मई है। उन्होंने बताया , ‘‘11 मई को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी जबकि नाम वापस लेने की अंतिम तारीख 14 मई है। ’’          

अधिकारी ने बताया कि इलाके में आदर्श आचार संहिता लागू कर दी गयी है। चुनाव कार्यालय के एक प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में कैराना लोकसभा और नूरपुर विधानसभा सीटों के लिए 28 मई को चुनाव कराया जाएगा।  फरवरी में भाजपा के सांसद हुकुम सिंह की मौत के बाद कैराना लोकसभा की सीट खाली हुयी है। इस संसदीय सीट में पांच विधानसभा सीट शामली , थानाभवन , कैराना , गंगोह और नकुर आते हैं और यहां करीब 16 लाख मतदाता हैं।  


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Punjab Kesari

Recommended News

Related News

static