अब पैसे की कमी के कारण कोई भी छात्र शिक्षा से नहीं रहेगा वंचित: जावड़ेकर

punjabkesari.in Tuesday, Nov 08, 2016 - 09:06 PM (IST)

इलाहाबाद: केंद्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने शिक्षा को लेकर बड़ा बयान दिया है। जावड़ेकर का दावा है कि अब देश में कोई भी छात्र या छात्रा पैसे की कमी से शिक्षा पाने से वंचित नहीं रहेगा। जावड़ेकर इलाहाबाद के मांडा में लाल बहादुर शास्त्री सेवा संस्थान के स्वर्ण जयंती समारोह में पधारे थे। इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से कहा कि देश में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए नई कवायद की जरूरत है। देश में अगले सत्र के शिक्षा के क्षेत्र में बड़ा बदलाव होगा।

उन्होंने कहा कि मेरा मानना है कि कौशल विकास के बगैर कोई भी शिक्षा अधूरी है। सरकार का प्रयास सबको शिक्षा तथा अच्छी शिक्षा देने का है। उन्होंने कहा कि इसी कारण से शिक्षा नीति में भी बदलाव किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मेरा दावा है कि देश में अब कोई भी अच्छा छात्र तथा छात्रा पैसे की कमी के कारण शिक्षा पाने से वंचित नहीं रह पाएंगे। हमने इनके लिए इंतजाम करना शुरू कर दिया है। जावड़ेकर ने कहा कि इलाहाबाद शिक्षा का बड़ा केंद्र है और इसका अधिक विकास होना है।

UP News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें