भोले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरीः अब लंदन में कर सकेंगे बाबा विश्वनाथ के दर्शन

punjabkesari.in Monday, Jul 25, 2022 - 11:35 AM (IST)

वाराणसीः लंदन में रह रहे भोले भक्तों के लिए बड़ी खुशखबरी है। काशी पुराधिपति बाबा विश्वनाथ अब लंदन में भी विराजमान होंगे। बाबा के विग्रह को प्राण प्रतिष्ठित करने के बाद मंगलवार को लंदन रवाना किया जाएगा। बाबा विश्वनाश का मंदिर श्री काशी नाट्कोट्टई नगर क्षतरम की ओर से लंदन में भी तैयार किया गया है। और वहां भी बाबा विश्वनाश का 25 किलो वजन का नर्मदेश्वर शिवलिंग प्रतिष्ठित किया जाएगा।

 शिगरा स्थित नंदवनम में श्री काशी नाट्कोट्टई के सदस्यों ने लंदन में बाबा विश्वनाथ के मंदिर में स्थापित होने वाले नर्मदेशवर शिवलिंग का विधि विधान से पूजन किया गया। रुद्रमहायज्ञ परिसर में ही शिवलिंग को प्राण प्रतिष्ठित किया। समिति के विश्वभर में 65 शिवमंदिर स्थापित है।

सोसाइटी को डा. यशदेव कोट्टई राम नाथन ने यह शिवलिंग प्रदान किया था। सोमवार को पूजन अर्चना की परंपराओं का निर्वहन कर मंगलवार को काशी से इस शिवलिंग को लंदन में स्थापित करने के लिए रवाना कर दिया जाएगा। अर्चकों ने बताया कि नर्मदा नदी से प्राप्त 25 किलोग्राम के नर्मदेश्वर महादेव की स्थापना लंदन में काशी विश्वनाथ के तौर पर की जाएगी।

Content Writer

Ajay kumar