सावन के पहले सोमवार को श्रद्धा से रखा व्रत, रात में मंगाई वेज बिरयानी – पैकेट खोलते ही युवक के उड़े होश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 07:35 AM (IST)

Noida News: सावन के पहले सोमवार को जब पूरा देश भगवान शिव की भक्ति में लीन था, उस दिन नोएडा में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई। जहां एक युवक ने श्रद्धा से व्रत रखा था और व्रत खोलने के लिए वेज बिरयानी मंगाई थी, लेकिन उसके पैकेट में निकली नॉनवेज बिरयानी!

क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना नोएडा के थाना-142 क्षेत्र की है। जहां के रहने वाले वैभव शर्मा नामक युवक ने सावन के पहले सोमवार को व्रत रखा था। शाम को व्रत खोलने के लिए उन्होंने स्विगी ऐप के जरिए मशरूम पनीर वेज बिरयानी (फैमिली पैक) का ऑर्डर किया। इस बिरयानी को नोएडा सेक्टर-144 स्थित ‘Thalairaj Biryani’ नामक रेस्टोरेंट से ऑर्डर किया गया था। वैभव ने इस ऑर्डर के लिए 1,165 रुपए का भुगतान किया था। डिलीवरी शाम करीब साढ़े 7 बजे हुई। जब उन्होंने ऑफिस (सेक्टर 136) में बिरयानी का पैकेट खोला और खाने बैठे, तो देखा कि वह वेज नहीं, नॉनवेज बिरयानी है।

युवक को लगा बड़ा झटका, तुरंत की शिकायत
वैभव शर्मा ने बताया कि वे इस घटना से बेहद आहत और नाराज हो गए। उन्होंने तुरंत पुलिस और फूड विभाग को इसकी शिकायत दी। इसके बाद वे खुद ‘Thalairaj Biryani’ रेस्टोरेंट पहुंचे, जहां रेस्टोरेंट मालिक ने माफी मांगी और बताया कि उस समय एक साथ 2 ऑर्डर तैयार हो रहे थे, गलती से वेज वाला ऑर्डर नॉनवेज वाले ग्राहक को चला गया और नॉनवेज वाला वैभव को दे दिया गया।

फूड विभाग ने लिया सैंपल, जांच जारी
शिकायत मिलने के बाद फूड विभाग की टीम मौके पर पहुंची और बिरयानी का सैंपल कलेक्ट कर जांच के लिए भेज दिया। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि बिरयानी में वास्तव में क्या सामग्री थी।

धार्मिक भावनाएं हुईं आहत
वैभव ने कहा कि उन्होंने श्रद्धा से सावन सोमवार का व्रत रखा था, लेकिन रेस्टोरेंट की गलती से उनकी धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। इस तरह की लापरवाही आस्था से खिलवाड़ के बराबर है और ऐसी गलती पर कार्रवाई होनी चाहिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static