सीएम के आदेश पर 24 घंटे में गांव में हाजिर हुआ ट्रांसफार्मर

punjabkesari.in Saturday, Mar 10, 2018 - 09:09 PM (IST)

देहरादून: उत्तराखंड में मु्ख्यमंत्री ऐप पर की गई शिकायतों का निस्तारण होने लगा है। प्रदेश के एक गांव के लोगों ने ट्रांसफार्मर फुंकने की शिकायत की, तो सीएम के आदेश पर 24 घंटे के अंदर उनकी शिकायत दूर कर दी गई। इससे पहले भी इस एप के जरिये मोबाइल खोने और अन्य प्रकार की शिकायतों के भी निस्तारण किए जा चुके हैं।

 

15 दिसंबर 2017 को लांच हुई मुख्यमंत्री ऐप के माध्यम से प्रदेश की जनता सीधे मुख्यमंत्री को अपनी समस्याओं से अवगत करा रही है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर संबंधित विभाग द्वारा शिकायतों का त्वरित समाधान किया जा रहा है।

 

इसी क्रम में मुख्यमंत्री उत्तराखण्ड के ऑफीसियल मोबाइल एप  के माध्यम से छह  मार्च को जनपद पिथौरागढ़ के ग्राम मझेड़ा पोस्ट भूला गांव के कैलाश चंद आदि ने गांव में विद्युत ट्रांसफार्मर काफी दिनों से खराब होने की शिकायत दर्ज कराई थी।

 

शिकायत मिलते ही मुख्यमंत्री कार्यालय  की ओर से विद्युत विभाग को तत्काल कार्रवाई का निर्देश दिया गया। इस निर्देश पर अमल हुआ और सात  मार्च को ही खराब विद्युत ट्रांसफार्मर को बदल कर गांव की विद्युत ब्यवस्था बहाल कर दी गयी।