चौंकाने वाला मामला: प्रमोशन का लालच और 730 दिन की हैवानियत, साथ काम करने वाले ने ही यूं दिया धोखा

punjabkesari.in Tuesday, Jul 08, 2025 - 07:32 AM (IST)

Ballia News: उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में पुलिस ने 27 वर्षीय मनोज यादव को गिरफ्तार किया है। उस पर आरोप है कि उसने लगभग 2 साल तक एक 26 वर्षीय महिला के साथ नौकरी में प्रमोशन का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया। दोनों एक मार्केटिंग और नेटवर्किंग कंपनी में साथ काम करते थे।

पीड़िता की शिकायत
पीड़िता, जो बलिया के बांसडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली है ने पुलिस को बताया कि मनोज यादव जो रेघौ गांव का निवासी है ने उसे कंपनी में बेहतर पद दिलाने का वादा किया था। इसी झांसे में आकर पीड़िता उसके साथ जुड़ी, लेकिन मनोज ने 2 साल तक उसका शोषण किया।

पुलिस की कार्रवाई
पीड़िता ने इस मामले की लिखित शिकायत बांसडीह थाने में दर्ज कराई। शिकायत के आधार पर पुलिस ने मनोज यादव के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 69, 352 और 351(3) के तहत मामला दर्ज किया।

गिरफ्तारी और आगे की जांच
थाना प्रभारी संजय सिंह ने बताया कि शिकायत मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई की। मनोज यादव को बांसडीह क्रॉसिंग से गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने कहा कि आरोपी को जेल भेज दिया गया है और मामले की गहन जांच की जा रही है ताकि पीड़िता को न्याय मिल सके।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static