ताजमहल का नाम हटाने पर राहुल का योगी पर वार, कहा- अंधेर नगरी चौपट राजा

punjabkesari.in Tuesday, Oct 03, 2017 - 04:38 PM (IST)

नई दिल्ली/लखनऊ: उत्तर प्रदेश सरकार की पर्यटन पुस्तिका में से ताजमहल का नाम हटाए जाने पर कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने योगी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि इसके लिए ‘अंधेर नगरी चौपट राजा‘ की कहावत चरितार्थ होती है।

गांधी ने ट्विटर पर ताजमहल की तारीफ करते हुए लिखा कि सूरज को दीपक न दिखाने से उसकी चमक नहीं घटती। ऐसे ही राज के लिए कवि भारतेंदु हरीशचंद्र ने लिखा था कि ‘अंधेर नगरी चौपट राजा‘। कांग्रेस उपाध्यक्ष की यह टिप्पणी उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विभाग की ताजा पुस्तिका में ताजमहल का नाम नदारद होने के बाद आई है।

अपार संभावनाएं शीर्षक से विभाग की पुस्तिका में राज्य के कई सांस्कृतिक एवं धरोहर स्थलों का जिक्र है, लेकिन ताजमहल का नहीं है। मुगल बादशाह ने अपनी बेगम मुमताज महल की याद में ताजमहल बनवाया जिसे प्रेम की निशानी माना जाता है। यह विश्व धरोहर की सूची में भी शामिल है। सीएम योगी ने कुछ दिन पहले कहा था कि ताजमहल भारतीय संस्कृति का प्रतीक है। अलबत्ता रामायण और भगवत गीता इसके वाहक हैं।