फ्लैट में 16 लड़कों की रईसी का खुला राज! नोटों को गिनने की मशीन तक थी पास, 1 करोड़ कैश और 79 ATM बरामद
punjabkesari.in Thursday, Jul 24, 2025 - 09:46 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी के नाम पर करोड़ों की ठगी करने वाले एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश हुआ है। पुलिस ने गुडंबा इलाके के स्मृति अपार्टमेंट में छापेमारी कर इस गिरोह के 16 सदस्यों को गिरफ्तार किया है।
1 करोड़ कैश और ढेरों डिजिटल सामान बरामद
पुलिस ने आरोपियों के पास से जो सामान बरामद किया है, वह चौंकाने वाला है:
- ₹1 करोड़ 7 लाख 50 हजार नकद
- 54 मोबाइल फोन
- 5 लैपटॉप
- 79 एटीएम कार्ड
- 13 चेकबुक, 22 पासबुक
- 2 टैबलेट
- नकली टोकन नोट भी मिले हैं
कैसे चल रहा था फर्जीवाड़ा?
गैंग का काम करने का तरीका बहुत ही चालाक और तकनीकी था। टेलीग्राम ऐप के जरिए लोगों से संपर्क करते थे। उन्हें सट्टेबाजी और ऑनलाइन गेमिंग ऐप डाउनलोड करने के लिए कहते थे। शुरू में लोगों को छोटे-मोटे गेम्स में जितवाकर उनका भरोसा जीता जाता था। जब लोग ज्यादा पैसा लगाने लगते, तो उन्हें जानबूझकर हारा दिया जाता और उनका पैसा हड़प लिया जाता।
फर्जी बैंक अकाउंट का इस्तेमाल
गिरोह के लोग गरीब और जरूरतमंद लोगों के नाम पर फर्जी बैंक खाते खुलवाते थे। इन्हें 'म्यूल अकाउंट' कहा जाता है – यानी ऐसे खाते जिनमें ठगी का पैसा आता है और तुरंत निकाला जाता है। इन खातों से एटीएम के जरिए कैश निकाला जाता था ताकि किसी को शक ना हो।
कहां के हैं आरोपी?
गिरफ्तार किए गए 16 लोगों में से 12 आरोपी छत्तीसगढ़ से हैं और 4 आरोपी गुजरात के रहने वाले हैं। पुलिस इनसे पूछताछ कर रही है और गिरोह से जुड़े बाकी सदस्यों और नेटवर्क की जांच की जा रही है।
पुलिस टीम को 1 लाख का इनाम
इस हाई-प्रोफाइल ऑनलाइन ठगी का भंडाफोड़ करने वाली पुलिस टीम को लखनऊ पुलिस कमिश्नर ने ₹1 लाख का इनाम देने की घोषणा की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस गिरोह के बाकी सदस्यों को भी पकड़ लिया जाएगा।