योगी सरकार के खोखले दावों की खुली पोल, 200 रुपए में नकल की पूरी व्यवस्था

punjabkesari.in Wednesday, May 24, 2017 - 12:37 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में शिक्षा को लेकर आए दिन सवाल उठते रहते हैं। ऐसे में यूपी में नकल कराने वाले गिरोह के पौ बारह है। प्रशासन की लापरवाही के कारण सिर्फ 200 रुपए में ये नकल कराने वाला गिरोह लोगों को परीक्षा में नकल कराता है। इसका खुलासा मेल टुडे न्यूज पेपर ने किया है, रिपोर्ट के मुताबिक यूपी में परीक्षा में नकल करने की छूट की कीमत महज 200 रुपए है।

जानकारी के अनुसार वीडियो और मोबाइल फोन से ली गई तस्वीर ने उत्तर प्रदेश की बदहाल शिक्षा व्यवस्था की एक बार फिर पोल खोल रही है। जिसमें साफ हो रहा है कि किस तरह से नकल की गारंटी दी जा रही है। यहां सवालों के मनचाहे जवाब छापने की खुली छूट है, नकल के लिए लोगों से मन चाहे पैसे लिए जा रहे हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, नकल करने के लिए हर शख्स को 200 रुपए देने पड़ते हैं। जो वीडियो पेश किया गया उसमें साफ तौर पर दिख रहा है कि किस तरह से पैसे लेकर नकल करवाई गई है। इस खुलासे के बाद बाद यूपी की कानून व्यवस्था तार-तार हो गई है। ऐसे में यूपी की योगी सरकार को नकल पर नकेल कसने की बात कहती है लेकिन फिलहाल यूपी का नजारा कुछ और ही नजर आ रहा है।