2 दिन में बदल गया नक्शा: भारत की सर्जिकल स्ट्राइक से घुटनों पर पाकिस्तान, फोन कर बोला- ''अब जंग नहीं चाहिए''

punjabkesari.in Saturday, May 10, 2025 - 12:57 PM (IST)

India-Pakistan War News: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच एक बड़ा मोड़ सामने आया है। महज दो दिन के भीतर भारत की निर्णायक कार्रवाई से पाकिस्तान बैकफुट पर आ गया है। अब वही पाकिस्तान, जो परमाणु हमले की धमकी दे रहा था, शांति की भीख मांगता नजर आ रहा है।

जंग की शुरुआत और पाकिस्तान की हालत
दरअसल, भारत-पाकिस्तान के बीच सैन्य टकराव ने गंभीर मोड़ ले लिया है। सीमा पार से हो रही पाकिस्तान की लगातार उकसावे वाली कार्रवाइयों के जवाब में भारत ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत कड़ा प्रहार किया। भारतीय सेना ने पाक के कई रणनीतिक एयरबेस को निशाना बनाकर भारी नुकसान पहुंचाया। इनमें रफीकी मुरीद, चललाल, रहमियारखान, सुकूर और चुनिया स्थित सैन्य ठिकानों को बड़ी कुशलता से तबाह किया गया।

पाक ने बढ़ाया सफेद झंडा
भारत की इन कड़ी कार्रवाइयों के बाद पाकिस्तान की हालत बदहवासी जैसी हो गई है। अब वही पाकिस्तान, जो जंग की बात कर रहा था, भारत से बातचीत की अपील कर रहा है। टॉप सूत्रों के मुताबिक, शनिवार को पाकिस्तान ने सैन्य चैनल के जरिए भारत से संपर्क किया। दोनों देशों के डीजीएमओ (डायरेक्टर जनरल ऑफ मिलिट्री ऑपरेशंस) के बीच औपचारिक फोन कॉल के माध्यम से बातचीत हुई। यह संपर्क तब हुआ जब जंग का माहौल बेहद तनावपूर्ण हो चुका है।

शांति की पहल, लेकिन सवाल बाकी हैं
पाकिस्तान की इस पहल को 'मजबूरी में उठाया गया कदम' माना जा रहा है। सूत्रों की मानें तो पाक की ओर से तनाव घटाने और सीधा संवाद स्थापित करने की इच्छा जताई गई है। यह घटनाक्रम यह साबित करता है कि भारत के सख्त रुख ने पाकिस्तान को पीछे हटने पर मजबूर कर दिया है।

भारत की रणनीति हुई कारगर
भारत की रणनीति बिल्कुल स्पष्ट है — किसी भी उकसावे का जवाब सटीक, तेज और निर्णायक रूप से दिया जाएगा। पाकिस्तान को यह स्पष्ट संदेश मिल चुका है कि अब हर हिमाकत का जवाब मिलेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static