देखिए...कानपुर ट्रेन हादसे की दर्दनाक तस्वीरें

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2016 - 04:35 PM (IST)

कानपुर: पटना-इंदौर एक्सप्रेस के पटरी से उतर जाने के कारण 65 यात्रियों की मौत हो गई। हादसे में ट्रेन के 14 डिब्बे पटरी से उतर गए। यूपी के एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर) दलजीत सिंह चौधरी ने अभी तक 90 पैसेंजर्स की मौतों की पुष्टि की है। वहीं, करीब 200 लोगों के घायल होने की आशंका है। यह हादस सुबह 3 बजे के आसपास हुआ। हादसे के बाद रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन जारी है। अचानक हुए इस हादसे के समय ज्यादातर यात्री सो रहे थे।

दुर्घटनाग्रस्त बोगियों में से 18 शव निकाले जा चुके हैं। अन्य बोगियों में से भी शव निकाले जा रहे हैं। कई शवों को निकालने के लिए बोगियों को काटना पड़ा। उन्होंने बताया कि मौके पर बचाव एवं राहत कार्य चल रहा है। इस हादसे की वजह से झांसी-कानपुर रेल खण्ड पर यातायात अवरूद्ध हो गया है। मुंबई से लखनऊ आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। वह अब जालौन से ग्वालियर होते हुए लखनऊ आ रही है।