पटरी से उतरे इंदौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे, 115 यात्रियों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Nov 20, 2016 - 05:49 PM (IST)

कानपुर: उत्तर प्रदेश में कानपुर देहात के पुखरायां रेलवे स्टेशन के पास आज तड़के इन्दौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर जाने के कारण 100 यात्रियों की मौत हो गई और 200 से अधिक घायल हो गए। हादसा करीब सुबह 03.30 बजे उस समय हुआ जब ज्यादातर लोग सो रहे थे। शवों को निकालने के लिए बोगियों को काटना पड़ा। मौके पर बचाव एवं राहत कार्य चल रहा है। इस हादसे की वजह से झांसी-कानपुर रेल खण्ड पर यातायात अवरूद्ध हो गया है। मुंबई से लखनऊ आने वाली पुष्पक एक्सप्रेस का मार्ग परिवर्तित कर दिया गया है। वह अब जालौन से ग्वालियर होते हुए लखनऊ आ रही है।

मौके के लाइव अपेड्ट्स

3.30 AM: इन्दौर-पटना एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतरे

3.45 AM: मेडिकल टीम और रेलवे के बड़े अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना

4.15 AM: राहत एवं बचाव कर्मियों व स्थानीय लोग यात्रियों को बचाने के लिए जुटे

7.05AM: बोगियों को काटकर शवों को बाहर निकाला, एंबुलैंस से घायलों को अस्पताल पहुंचाया।

7:19 AM: सुरेश प्रभु ने रेस्कयू टीम, मैडीकल टीम और अन्य बचाव कर्मियों को घटनास्थल पर पहुचने के आदेश दिए।

7.41 AM:  रेल हादसे के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया।

7:46 AM: प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर इस दुखद घटना बताया।
 

9.30 AM: यूपी सीएम अखिलेश यादव ने ट्रैफिक पुलिस को घटनास्थल से आने वाली सभी एम्बुलेंस के लिए ग्रीन कॉरिडोर बनाने के कहा।

10:17 AM: रेलवे ने रद्द और रुट बदलाव की गई ट्रेनों की सूची जारी की।
 

10:24 AM: ट्रेन हादसाः यूपी सरकार ने पीड़ितों को मुआवजे का ऐलान किया

10.25 AM: बोगी काटने के लिए इंजीनियर्स की एक टीम पहुंची।

10.40 AM: मौके पर पहुंचे दलजीत चौधरी, एडीजी (लॉ एंड ऑर्डर)।

10.55 AM: यूपी पुलिस ने 100 लोगों के मरने की पुष्टि की।

11:02 AM: रेल हादसे में मृतकों के परिवार को मध्य प्रदेश सरकार देगी 2 लाख

11.05 AM: सुरेश प्रभु भी घटनास्थल के लिए रवाना।
 

11:30 AM:  रेल हादसा: पीड़ितों के लिए पीएम ने मुआवजे का ऐलान किया
 

12:46 PM: रेलवे मंत्रालय जल्द शुरू करे रेल हादसे की जांच: मुरली मनोहर जोशी
1:42 PM:  रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा मौके पर पहुंचे


3:01 PM: कानपुर से पटना स्पेशल ट्रेन की जानकारी: इस ट्रेन में 1 थर्ड sc, 2 स्लीपर और 1 एसएलआर कोच भी जोड़ा जाएगा।

हेल्पनाइन नंबर जारी
इंदौर- 07411072
उज्जैन- 07342560906
रतलाम- 074121072
उरई- 051621072
झांसी- 05101072
पुखरायां- 05113270239
पटना- 0612-2202290
0612-2202291
0612-2202292
रेलवे-025-83288
मुगलसराय-05412-251258
हाजीपुर- 06224-272230