दाे दिवसीय दाैरे पर संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंची मेनका गांधी, दलित महिलाआें के घर किया भाेजन

punjabkesari.in Saturday, Apr 21, 2018 - 02:03 PM (IST)

पीलीभीतः 2019 का लोक सभा चुनाव की सरगर्मियां शुरू हो चुकी हैं। नेताओं ने घूम घूम कर कर अपनी सरकार की उपलब्धियों का प्रचार प्रसार शुरू कर दिया है। इस बीच केंद्रीय मंत्री मेनका गांधी शनिवार काे संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुंची। यहां के एक गांव में पहुंचकर उन्हाेंने दाे दलिताें के घर खाना खाया।

दरअसल केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका गांधी दो दिवसीय दौरे पर अपने संसदीय क्षेत्र पीलीभीत पहुँची। इस दाैरान उन्हाेंने करीब 28 गांवों का भ्रमण किया, आैर लोगों की समस्याएं सुनी। भ्रमण के दौरान मेनका सिरसा सरदाह और दियूनी ग्राम पहुंची। यहां उन्हाेंने दो दलित विधवा महिलाओं के घर पहुंचकर उनका हालचाल पूछा आैर भाेजन किया। 

मेनका से जब आगामी 2019 के चुनाव के बारे में पूछा गया तो उन्होंने हंसकर जवाब दिया कि ये जनपद मेरा अपना घर है और जब भी वो यहां आती हैं तो खाना जरूर खाकर जाती हैं। ये बात कहकर उन्हाेंने बातें टाल दी।

Ajay kumar