पश्चिम बंगाल हिंसा: पीयूष गोयल ने की राष्ट्रपति से संज्ञान लेने की मांग

punjabkesari.in Wednesday, May 15, 2019 - 10:45 AM (IST)

वाराणसी: रेल मंत्री पीयूष गोयल ने पश्चिम बंगाल में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह के ‘रोड शो' में हिंसा के लिए वहां की ममता बनर्जी सरकार को जिम्मेवार ठहराते हुए इस मामले में चुनाव आयोग और राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद से संज्ञान लेने की मांग की है।

गोयल ने वाराणसी में कहा कि हिंसक घटना बताती है कि राज्य की तृणमूल कांग्रेस सरकार में संवैधनिक ढांचा ध्वस्त हो चुका है और वहां की सरकार उपद्रवकारियों के साथ खड़ी है। इस गंभीर घटना के मामले में चुनाव आयोग को तत्काल संज्ञान नहीं लेना दुखद है। इस पर आयोग और राष्ट्रपति को संज्ञान लेना चाहिए।  भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं केंद्रीय मंत्री कहा कि 23 मई को जब चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे तब पश्चिम बंगाल में हिंसा का जवाब भाजपा की जीत के रुप में सामने आएगा।       

गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता में मंगलवार को शाह के रोड शो के दौरान तृणमूल कांग्रेस और भाजपा कार्यकर्ताओं के बीच जमकर झड़पें हुईं थी। इसके बाद आगजनी और तोड़फोड़ की घटनाएं हुईं। ईश्वर चंद्र विद्यासागर कॉलेज में उनकी मूर्ति तोड़ दी गई थी।

 

Ruby